by Sandeep Maheshwari
जिन्दगी में कभी हार नहीं मानना चाहिये, बस कोशिश करना कभी बंद नहीं करना चाहियें1 : सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ।
2 : न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है ।
3 : भागने में Risk है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा Risk है तो करना क्या है? धीरे धीरे चलते रहना है ।
4 : आप जो सोचते है वो आप बन जाते है ।
5 : अपने अंदर की आवाज़ सुनो क्योंकि जो आप मान लेते है वो आज नहीं तो कल बन जाते है ।
6 : Risk नाम की कोई भी चीज़ इस दुनिया में है ही नहीं ।
7 : अगर आपके अंदर लड़ने की Spirit है तो आप जीत लोगे ।
है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे, जीतने दुःख देने है दे, जितनी मुश्किलें देनी है दे लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द को सहने की ताकत दे ।
9 : दर्द को सहना पड़ता है दुखों को सहना नहीं पड़ता दुःख को सिर्फ समझना पड़ता है
10 : कोई भी ऐसा काम जो आप अपने पूरे दिल से करना चाहते हैं और उस काम को कर ले तो वो क्या है? Success है और उस काम को ना कर पाए मरते दम तक तो वो क्या है? Failure ।
11 : अगर Boring जगहों पर हमें Mind टिकाना आ गया तो Interesting जगह पर टिकाना तो खेल है भाई ।
12 : जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे ये दुनिया बिल्कुल आपको वैसी ही दिखेगी ।
13 : अरे मिलेगा भाई इतना मिलेगा जितना आप सपने में भी सोच नहीं सकते खिलाड़ी तो बनो अपने Field के पक्के खिलाड़ी तो बनो ।
14 : जिसकी Awareness (जागरूकता) जितनी ज्यादा उसकी Possibilities (संभावनाएँ) उतनी ज्यादा, वो सिर्फ एक काम में नहीं वो किसी भी काम में हाथ डालेगा वो Successful हो जायेगा, किसी भी काम को बहुत जल्द सिख सकता है किसी भी काम में बहुत जल्द आगे बढ़ सकता है ।
last
जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी Success उतनी ही बड़ी है ।
https://youtu.be/eOWjJ5o8ZF4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts. Please let me know