सोमवार, 5 अप्रैल 2021

2021 में ऑनलाइन पैसा बनाने के 5 उपाय

नीचे हमने Online घर बैठे पैसे कमाने के 17 ज़बरदस्त तरीकों के बारे में बताया है जिनको शुरू करने के लिए आपको कोई भी Money Invest नहीं करना पड़ेगा।  यह तरीके पूरी तरीके से Free हैं।

इन सभी Points को समझने के लिए अच्छे से समय दें और अच्छे से पढ़ें जिससे की Online पैसे कमाने के इन रास्तों को आप अच्छे से इस्तेमाल में ला सकें और अच्छे पैसे भी कमा सकें।

1. YouTube 

दुनिया का सबसे बेहतरीन Video Sharing वेबसाइट है। आप किसी भी प्रकार का Video YouTube पर Upload कर सकते हैं। YouTube पर बहुत पैसे कमा सकते हैं बस आपका विडियो मज़ेदार और ज्ञानवर्धक होना चाहिए जिससे उस Video को ज्यादा-से-ज्यादा Views और Traffic मिले।

YouTube पर Video से पैसे कमाने के लिए Steps:

  • हमेशा Unique Video बनायें और Upload करें।  Upload किया गया विडियो Copy किया हुआ नहीं होना चाहिए।
  • अपने Video के लिए अच्छा SEO ऑप्टीमाइज़्ड Title रखें जिससे ज्यादा से ज्यादा Organic Traffic आपके YouTube पर पहुँच सकें।
  • उस Video के लिए एक अच्छा सा Description लिखें क्योंकि Google, Yahoo और Bing के Search Engine पर लेन के लिए Crawlers आपके Video के Description को पढ़ते हैं।
  • अपने YouTube Channel के Video Dashboard में जाकर Monetize आप्शन को On करें। इसके लिए आपको एक Active AdSense अकाउंट की आवश्यकता होती है।
  • अपने Video को YouTube पर Publish करने के बाद अपने Blog और Social Network में ज़रूर शेयर करें।
  • YouTube पर आपके Video के हर एक Views पर Advertisement दिखेंगे जिनके Click होने पर आपको पैसे मिलेंगे जो Revenue आप AdSense Dashboard में देख सकते हैं।


2. Affiliate Marketing

(एफिलिएट मार्केटिंग) सबसे पुराना तरिका है मार्केटिंग का। इसमें आप किसी दुसरे व्यक्ति को जब Refer करते हैं Online कुछ खरीदने के लिए और अगर वह उस Referral link से खुद खरीदता है तो आपको उस बीके हुए सामान से कुछ Commission मिलता है।

Commission का मूल्य Product के Company द्वारा निर्धारित किये गए Percentage के अनुसार होता है। यह कुछ इस प्रकार से काम करता है – अगर आपके Affiliate Link से कोई 11000रुपए का Mobile Phone खरीदता है और अगर 10% Commission कंपनी ने निर्धारित किया गया है तो आपको 1100रूपए मिलेंगे।


3. Freelancing

फ्रीलांसिंग हमेशा पैसे कमाने के लिए एक लोकप्रिय तरीका रहा है एक Freelancer वो होता है जो छोटे या बड़े कंपनियों को कुछ दिनों के लिए अपना Service दे कर पैसे कमाए। एक अच्छा Freelancer होने के लिए अपने कार्य क्षेत्र में मजबूत होना बहुत आवश्यक है।

Freelance Writing करने के लिए कुछ चीजें हैं जिन्हें सही करना बहुत ही जरूरी है –

  • सबसे पहले चुनें की क्या आप full-time या part-time आर्टिकल लिखना चाहते हैं।
  • अपने काम के लिए सही Fees हिसाब करें।
  • जिस Topic का आपको सबसे अच्छा Knowledge हो उसी के Articles लिखने में ज्यादा Focus करें।
  • अपने Grammar को सुधारे और लिखावट के तरीके को बेहतर बनायें।

आज के दिन में कई Freelancer काम करने के लिए Website ऑनलाइन मजूद हैं जैसे Fiverr, SeoClerks, TrueLancerFreelancer.etc.

एक अच्छा Freelancer अपने Skill के अनुसार एक महीने में 30000 से 200000 रुपए तक कमा सकता है। आप लोगों के लिए Content लिखने के साथ-साथ Graphics डिजाईन कर सकते हैं, Website डिजाईन, SEO ऑप्टिमाइजेशन कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं।


4. e-tuitions/Webinars
ट्यूटर की मांग अधिक है और बढ़ती जा रही है। इसलिए, यदि आप दूसरों को सीखने में मदद करना पसंद करते हैं, तो ई-शिक्षण आपके लिए कमाई का टिकट हो सकता है। आपको ऑनलाइन ट्यूटर बनने की आवश्यकता है जो आपके विषय में विशेषज्ञता है और प्रति सप्ताह कुछ अतिरिक्त घंटे हैं। TutorVista, e-tutor, SmartThinking और Tutor.com कुछ ऐसी साइटें हैं जिनके साथ आप नामांकन कर सकते हैं। यदि आप एक कोच के रूप में अच्छी प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं, तो आप नेट पर प्रसारित वेबिनार-व्याख्यान या सेमिनार भी कर सकते हैं। कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्र एक अच्छी तरह से सम्मानित वेबिनार में प्रवेश पाने के लिए भुगतान करने को तैयार हैं।

वेबसाइट बेचने और खरीदने को Website Flipping कहते हैं। बहुत सारे लोग जो Website flipping का व्यापार करते हैं पहले एक अच्छा Blog बनाते हैं और उससे अच्छा Traffic और Money कमाते हैं उसके बाद उस Website को एक साल के Income के अनुसार अच्छे दाम में बेच देते हैं।

5.Website Buying and Selling(Website Flipping)

कुछ लोग बना-बनाया Website खरीदते हैं और उन्हें और थोडा Develop या पैसे कमाने वाला Website बना कर दोबारा Internet पर ज्यादा दामों में बेच देते हैं।

बेचने वाले website का बहुत कुछ क्वालिटी सही होना चाहिए जैसे – कम से कम 5-6 महीने का Web Organic Traffic, Domain Trust, Backlinks, Ranking इत्यादि।

Website खरीदने के लिए टिप्स

  • अपने पैसे और समय के ताकत के अनुसार ही Website खरीदें। सबसे पहले Website Flipping को सही तरीके से समझें और तभी इस व्यापार में उतरें।
  • आपको पूरा ज्ञान होना चाहिए की ख़रीदे हुए website को आप किस तरीके से Grow कर सकते हैं जिससे की बेचते समय आपको अच्छा Profit हो सके।
  • Website बेचने के लिए सही जगह – Flippa.comBizbuysell.comWebsiteBroker.com
  • वेबसाइट खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब आपके पास होना चाहिए- आखिर website बेचने वाला व्यक्ति website क्यों बेच रहा है? Google Analytics और Ads Earning Revenue का Proof उनके पास है या नहीं? Google पर उस website के विषय में थोड़ी research करें, कहीं कोई Banned वेबसाइट तो नहीं है जानने के लिए? 
  • किसी वेबसाइट को खरीदने के लिए सही पैसे कितने होने चाहिए? सोचिये Seller अपने website को 10000रुपए में बेचना चाहता है तो इसका ये मतलब नहीं की आप सीधे 2000रुपए बोल डालें। सबसे पहले website के खामियों और प्रॉब्लम को सही तरीके से समझें और तब seller को सोच समझ कर एक मूल्य Offer करें।

अगर आपका website बहुत ही अच्छा Traffic और Money कम रहा है तो बेचने पर आपको जरूर आपके ख़रीदे हुए पैसों से ज्यादा पैसे मिलेंगे, भले ही वो website आपके पास एक महीने से ही क्यों ना हो।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts. Please let me know

“रामायण” क्या है??

 “रामायण” क्या है??  अगर कभी पढ़ो और समझो तो आंसुओ पे काबू रखना....... रामायण का एक छोटा सा वृतांत है, उसी से शायद कुछ समझा सकूँ... 😊 एक रात...